
चंदौली। विगत माह लतीफशाह बांध में बीएचयू मेडिकल के छात्रों की डूबने से हुई मौत के बाद भी जिला प्रशासन सजग नहीं हुआ है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। शनिवार को दोस्तों के साथ लतीफशाह घूमने आया मिर्जापुर निवासी 21 वर्षीय युवक गहरे पानी में लापता हो गया। जानकारी मिलते ही चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करा रही है। शर्ट की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान जमुआ बाजार मिर्जापुर निवासी अमन मोदनवाल के रूप में हुई है।
बरसात शुरू होते ही लतीफशाह और देवदरी-राजदरी पर्यटन स्थलों पर भीड़ जुटने लगी है। जल प्रपातों को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। शनिवार को मिर्जापुर के पांच युवक पिकनिक मनाने लतीफशाह आए हुए थे। सभी पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान जमुआ बाजार निवासी 21 वर्षीय युवक अमन मोदनवाल नहाते-नहाते गहरे कुंड में चला गया। दोस्तों ने वहां मौजूद अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और लापता युवक की तलाश की जा रही है।