
चंदौली। धानापुर क्षेत्र के बिझवल गांव में जंगली सूअर ने आतंक मचाया हुआ है। शुक्रवार की सुबह शौच को गए ग्रामीणों पर अचानक हमला बोल दिया और दौड़ाकर काटा। एक महिला समेत तीन लोग सूअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी होते ही ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर निकले और सूअर को भगाया। लेकिन सूअर के दोबारा हमला करने की आशंका से ग्रामीण भयभीत है।
बिझवल गांव निवासी बबलू (35), अंगद (50) और बेगम (42) सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गए थे। अचानक जंगली सूअर ने हमला बोल दिया घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेत की तरफ दौड़े और जंगली सूअर को किसी तरह भगाया। तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सूअर को पकड़ने की मांग की है।