
चंदौली। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। गुरुवार की सुबह वाराणसी के राजघाट पर एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वृद्धि रिकार्ड की गई। ऐसे में चंदौली प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बलुआ घाट पर बाढ़ से निबटने को लेकर माक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें डूबते लोगों को बचाने समेत राहत व बचाव के अन्य रिहर्सल किए गए।
माक एक्सजसाइज में 36 बटालियन पीएसी वाराणसी के पीसी कमांडिंग हेड दीपनारायण राय के नेतृत्व में व 34 बटालियन भूल्लनपुर वाराणसी के टीम ने सहयोग किया। मॉक एक्सजसाइज में गंगा नदी में नाव में सवार चार डूबते हुए लोगों को बचाने की प्रक्रिया दोहराई गई। जिला आपदा प्रबन्धन के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नौका में सवार चार लोग गंगा में डूब रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही 36 बटालियन पीएसी वाराणसी की टीम ने अपनी मोटर वोट के माध्यम से कुशल नेतृत्व करते हुए हाई कमांडिंग आफिसर विश्वनाथ सिंह ने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू आपरेशन किया और सभी लोगो को सकुशल बचाया। इसके बाद मेडिकल टीम ने सीपीआर देकर डूबे हुए लोगों को बचाने का कार्य पूर्ण किया। माक ड्रिल के दौरान समस्त दैवीय आपदाओं जैसे आकाशीय बिजली गिरने, सर्प दंश, भूकम्प के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान एसडीएम सकलडीहा, डिप्टी सीवीओ, आपदा विशेषज्ञ, तहसीलदार, व नायब तहसीलदार व लेखपाल, सकलडीहा व आपदा लिपिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, जल विभाग, पुलिस विभाग, पुर्ति विभाग, जिला पंचायत अधिकारी व एनसीसी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राए भी उपस्थित रहे।