fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर त्रिकोणात्मक मुकाबला, मतदाता कल करेंगे फैसला

तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणात्मक मुकाबला देखने को मिल रहा है। प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ ही सपा से टिकट न मिलने पर बागी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे भी दमदारी के साथ मैदान में डंटे हैं। जनसमर्थन को देखते हुए अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं। गुरुवार को नगर के मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

 

आदर्श नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से गौरव श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी की ओर से मीरा जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी की ओर से कैस खान, लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से अफसर अहमद, सपा से टिकट न मिलने पर बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे रविप्रकाश चौबे और अशोक कुमार गांधी मैदान में हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरे जीन-जान से चुनाव प्रचार में जुटे रहे। मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बिना किसी राजनीतिक दल के सपोर्ट के भी मतदाताओं के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणात्मक हो गया है। गुरुवार को जनता अपना फैसला सुनाएगी। 13 मई को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि नगरवासियों ने किस पर भरोसा जताया और किसे नकार दिया।

 

 

Back to top button