
चंदौली। बारावफात का पर्व 28 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दौरान जिले में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर आवागमन प्रभावित रहेगा। डायवर्जन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।
इन मार्गों पर डायवर्जन
डाईवर्जन पड़ाव चौराहा – वाराणसी से आने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक को रामनगर कटरिया से चन्दौली की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
डाईवर्जन चकिया तिराहा – चकिया तिराहे से समस्त प्रकार के मालवाहक को गोधना चौराहा होते हुए NH-19 से वाराणसी की तरफ भेजा जाएगा।
बैरियर चन्धासी कोयला मंडी – चन्धासी कोयला मंडी से पडाव-रामनगर की तरफ जाने वाले समस्त ट्रकों को चन्धासी मंडी में ही खडी करा दिया जाएगा व बाद समाप्त कार्यक्रम जाने की अनुमति दी जाएगी।
नो एंट्री लंका मैदान – लंका मैदान से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को पड़ाव की तरफ नहीं जाने देंगे।
दुलहीपुर से चंधासी मंडी तक पड़ाव से चंदौली जाने वाले रुट को जुलुस के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। समस्त वाहन एक ही लेन पर चलेंगे।