fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में मनबढ़ युवकों ने फल विक्रेता के पुत्र को मारी गोली, 5 राउंड फायरिंग से दहशत, एक हमलावर को ग्रामीणों ने पकड़ा

 

चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत नवही पुलिया पर गुरुवार की शाम मनबढ़ युवकों ने पैसे के लेनदेन के विवाद में फल विक्रेता के पुत्र को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे हमलावरों में से एक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। बाकी तीन बदमाश भाग निकले। जानकारी होते ही एसपी अंकुर अग्रवाल मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना में शामिल सभी बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

नवहीं गांव निवासी सुरेश राम गांव की पुलिया पर फलों की दुकान लगाते हैं। बुधवार को नवही और मझवार के कुछ युवकों से सुरेश राम के 18 वर्षीय पुत्र नीरज का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। युवकों ने नीरज को देख लेने की धमकी दी। बताते हैं कि गुरुवार की शाम चार युवक पहुंचे और नीरज को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। जान बचाने के लिए नीरज भागा और नहर में कूद गया। मनबढ़ युवकों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की। एक गोली नीरज के कमर में लगी। गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ा लिया तीन युवक एक बाइक से भाग निकले लेकिन नवही के ही एक हमलावर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना की जानकारी होते ही सदर कोतवाल संतोष सिंह मौके पहुंच गए उन्होंने हमलावर युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया। एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौके पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। घटना में शामिल सभी बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि जिस हमलावर को हिरासत में लिया गया है उसका नाम गोलू सिंह है। वह नवही गांव का ही रहने वाला है।

Back to top button