
वाराणसी। शहर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। दीवानी कचहरी परिसर में मंगलवार को हुए मेडिकल जांच में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें चार कर्मचारी तथा एक महिला शामिल हैं। अदालत तथा परिसर को सैनिटाइज कराने के लिये जिला जज उमेशचंद्र शर्मा ने 16 तथा 17 सितंबर को कचहरी बंद करने का आदेश दिया। कचहरी अब 18 सितंबर को खुलेगी। बता दें कि न्यायालय परिसर में कोरोना मरीज मिलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से आए दिन कचहरी को बंद करने का निर्णय लेना पड़ता है। इससे न्यायालयी कार्य प्रभावित होते हैं साथ ही वादकारियों को भी दिक्कत होती है।