
तरुण भार्गव
चंदौली। बार एसोसिएशन चकिया के अंतर्गत संचालित होने वाले आदित्य पुस्तकालय के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मंगलवार को पुस्तकालय सभागार में शपथ दिलाई गई। चुनाव अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन का भरोसा दिलाया।
कुछ दिनों पूर्व आदित्य पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष पद पर रामकरन, उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्रनाथ द्विवेदी, महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिवमूरत, ऑडिटर करमजीत सिंह, उप मंत्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव हुआ था। उन्हें आज बाकायदा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर चकिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, महामंत्री रविंद्र पांडेय, केसी श्रीवास्तव, जितेंद्रनाथ द्विवेदी, प्रमोद कुमार सिंह, रामकृत नायब तहसीलदार, पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, मुस्ताक अहमद आदि रहे। संचालन नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।