fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

हंसी-मजाक में दोस्त ने ले ली दोस्त की जान, घर में मचा कोहराम

 

मिर्जापुर। हंसी-मजाक में ही एक युवक ने रविवार को अपने साथी को मैजिक से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित भाग निकला। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सीओ सिटी अजय कुमार राय ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव की है।
सारीपुर गांव निवासी युवक कमलेश रविवार को अपनी मैजिक लेकर कहीं जा रहा था। रास्ते में उसका जिगरी दोस्त 28 वर्षीय नारायण बिंद मिल गया। वह मैजिक के आगे खड़ा हो गया और दोनों बात करने लगे। कमलेश जाने को कहता तो नारायण उसे रोक लेता। कमलेश के मजाक में ही कहा आगे से हट जाओ नहीं तो गाड़ी चढ़ा दूंगा। दोनों हंसी-मजाक कर ही रहे थे कि कमलेश ने नारायण बिंद पर मैजिक चढ़ा दी। नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने कमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। आरोप लगाया कि जमीन के विवाद में कमलेश ने नारायण की मैजिक के कुचलकर हत्या की है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया और समझाकर आक्रोशित परिवार वालों को शांत कराया।

Leave a Reply

Back to top button