
संवाददाताः तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित मां कोट भगवती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को कराई गई। इसके पूर्व लोगों ने प्रतिमा के साथ जुलूस निकालकर कस्बा में भ्रमण किया। कुछ दिनों पूर्व उपद्रवियों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी थी। ऐसे में दोबारा प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है।
सिंकदरपुर कस्बा स्थित मां कोट भगवती मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई थी। लोग बड़ी आस्था के साथ मंदिर में पूजन-अर्चन करते थे। पिछले दिनों उपद्रवी तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आक्रोश व्याप्त हो गया था। किसी तरह मामला शांत हुआ। मंदिर में दोबारा प्रतिमा स्थापित कराई गई है। कस्बा के संभ्रांतजन ने प्रतिमा के साथ जुलूस निकालकर भ्रमण किया। इसके बाद मंदिर में विधिविधान से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।