
चंदौली। अबकी चंदौली एसपी ने तबादला एक्सप्रेस चलाई है। कानून व्यवस्था की बेहतरी को 62 आरक्षी और मुख्य आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। लंबे समय से डायल 112 में सेवा दे रहे आरक्षियों को थाने में तैनाती दी गई है जबकि थाने में जमे सिपाही डायल 112 में भेजे गए हैं।
ये रही तबादला सूची