
चंदौली। उप परिवहन आयुक्त (Deputy Transport Commissioner) डा. आरके विश्वकर्मा ने मंगलवार को एआरटीओ (ARTO Chandauli) कार्यालय का निरीक्षण किया। राजस्व वसूली सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कहा कि परिवहन आयुक्त की ओर से निर्देशित किया गया है कि डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर स्तर के अधिकारी प्रत्येक 15 दिन में दो जनपदों का दौरा करेंगे। इस दौरान राजस्व और प्रवर्तन संबंधी कार्यों का जायजा लेने के साथ शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा करेंगे। कार्यालय में दलालों की सक्रियता के सवाल पर कहा कि कहीं से भी इस तरह की लिखित शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि शासन राजस्व और प्रवर्तन संबंधी कार्यों को लेकर काफी गंभीर है। राजस्व निर्धारण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है। यही वजह है कि परिवहन मुख्यालय में तैनात डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर स्तर के अधिकारी लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, वाराणसी परिक्षेत्र का समय समय पर निरीक्षण करते रहेंगे। बताया कि एआरटीओ चंदौली द्वारा नौ माह में लक्ष्य के सापेक्ष 79 प्रतिशत वसूली की गई है। यहां के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि तीन माह में लक्ष्य से अधिक की वसूली सुनिश्चित करेंगे। निर्देशित किया कि जो भी वाहन स्वामी है या कार्य कराने वाले व्यक्ति हैं उन्हें सुना जाए और नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस दौरान एआरटीओ परिवर्तन विनय सिंह, पीटीओ एपी देव, संभागीय निरीक्षक अशोक यादव, इबरार, विवेक दुबे, अश्वनी पांडेय, प्रेम प्रकाश, वासु यादव आदि उपस्थित रहे।