
चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के जमुरखा गांव में बरगद की टहनी अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ी। इससे पेड़ के नीचे बंधी धर्मेंद्र सिंह की एक गाय की मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने मौका-मुआयना किया।
धर्मेंद्र सिंह के मवेशी बरगद के पेड़ के नीचे बंधे हुए थे। मंगलवार की रात अचानक बरगद की एक मोटी टहनी टूटकर नीचे गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टहनी गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे धर्मेंद्र ने किसी तरह रस्सी काटकर पशुओं को वहां से हटाया। चार पशु घायल हो गए हैं। घायल पशुओं को इलाज कराया जा रहा है।