
चंदौली। सैयदराजा थाना अंतर्गत जेठमलपुर मोड़ के पास हाईवे पर मंगलवार की रात कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें कार चालक बगहीं कुंभापुर निवासी संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सैयदराजा क्षेत्र के बगहीं कुम्भापुर निवासी संजय यादव अपने दो साथियों शिव सागर और अजीत सिंह के साथ कार से बगहीं कुम्भापुर से चंदौली की तरफ जा रहा था। जेठमलपुर तिराहे के पास कार के सामने अचानक से एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के लिए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन पर जाकर पलट गई। कार चला रहे संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिव सागर और अजीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थोड़ी देर के लिए हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। क्रेन की मदद से कार को हाईवे से हटाया गया तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।