
- मेडिकल अवकाश और जीआरपी में नाम भेजने के बदले पुलिसकर्मियों से मांगे जा रहे पैसे
- चंदौली एसपी आफिस में भ्रष्टाचार का एक और सनसनीखेज मामला
- एसपी आदित्य लांग्हे ने सीओ लाइन रघुराज को मामले की जांच सौंपी है
चंदौली। चंदौली एसपी का आफिस इन दिनों सुर्खियों में है। कार्यालय के बड़े बाबू का रिश्वत लेते वायरल हुए वीडियो ने महकमे की खूब किरकिरी कराई। अब भ्रष्टाचार से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कार्यालय के ही एक बड़े बाबू और उनके मुंशी आरक्षी राकेश यादव पर मेडिकल अवकाश मंजूर करने और जीआरपी में नामित करने के नाम पर पुलिसकर्मियों से धनउगाही के आरोप लगे हैं। एसपी आदित्य लांग्हे ने सीओ लाइन रघुराज को मामले की जांच सौंपी है।
चंदौली पुलिस महकमे में गहरी पैठ बना चुके भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि जिले के पुलिस कप्तान भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरा टालरेंस नीति का पालन कराने को कमर कस चुके हैं। बहरहाल घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के ठीक बाद भ्रष्टाचार से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। कुछ पुलिसकर्मियों ने एसपी तक शिकायत पहुंचाई कि कार्यालय के बड़े बाबू और उनके मुंशी राकेश यादव चिकित्सकीय अवकाश और जीआरपी में नामित करने के एवज में जमकर धन उगाही कर रहे हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेतु हुए सीओ लाइन रघुराज को जांच सौंप दी है। सीओ ने सभी थानाप्रभारियों को निर्देश जारी किया है कि इस संबंध में उनके थाने का कोई भी पुलिसकर्मी अपना पक्ष रखना चाहता है तो वह पुलिस लाइन में आकर बयान दर्ज करा सकता है। जल्द ही जांच आख्या एसपी को प्रेषित की जानी है।