
चंदौली। मुगलसराय नगर में सोमवार की रात तकरीबन नौ बजे सरेराह युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। युवक शोर मचाने लगा तो लोग बदमाशों की ओर दौड़े। लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक छोड़कर भाग निकले। चंधासी चाौकी पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। हालांकि घटना के थोड़ी देर बाद दोनों उचक्के अपनी बाइक लेने आटो से चाौकी के पास आए तो ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों मिर्जापुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
बक्सर निवासी युवक विकास पासवान अपनी रिश्तेदारी में चंधासी आया था। देर रात मोबाइल से बात करते हुए पैदल ही मुगलसराय मार्केंट की तरफ जा रहा था। इसी बीच अपाचे बाइक से आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल जबरन छीन लिया और भागने लगे। युवक शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। थोड़ी ही दूर जाकर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। पकड़े जाने के डर से बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी चाौकी प्रभारी अशोक तिवारी ने बाइक को कब्जे में ले लिया। अपाचे का नंबर UP 63 AP 3271 के बारे में पता किया गया तो वह मिर्जापुर निवासी सोनू जायसवाल के नाम से पंजीकृत है।