
चंदौली। पड़ाव क्षेत्र के मढिया गांव स्थित गोदाम में शुक्रवार की रात आग लग गई। इससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। गोदाम के बाहर मजदूरों ने शुक्रवार की रात अलाव जलाया था। आशंका जताई जा रही कि अलाव की चिंगारी से गोदाम में आग लगी और सामान जल गया। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
वाराणसी के बांसफाटक निवासी पवन कुमार का मढिया में गोदाम व दुकान है। शुक्रवार की शाम गोदाम में ताला बंदकर घर चले गए। उनका कहना रहा कि कुछ मजदूरों ने गोदाम के बाहर अलाव जलाया था। रात में अलाव की चिंगारी से ही गोदाम में आग लग गई और अंदर रखा स्पोर्ट्स का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बताया कि स्थानीय लोगों ने रात ग्यारह बजे मुझे अगलगी की घटना की जानकारी दी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची। पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।