fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

व्यापार मंडल ने कैबिनेट मंत्री से की एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग, लाकरधारक महिलाओं ने भी कही अपनी पीड़ा

चंदौली। केंद्रीय मंत्री व जिले के सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय गुरुवार को जिले में थे। इस दौरान विभिन्न संगठनों से उनके मिलकर अपनी समस्या रखी। इसी क्रम में उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पवन सेठ के नेतृत्व में व्यापारियों ने डा. महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात कर चंदौली मझवार स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेेनों के ठहराव की मांग की। वहीं इंडियन बैंक लाकर चोरी में करोड़ों के गहने गंवा चुकीं लाकरधारक महिलाएं गुरुवार को भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय से मिलीं। इस दौरान पत्रक सौंपकर बैंक प्रबंधन व पुलिस के उपेक्षात्मक रवैये के बारे में जानकारी दी। साथ ही न्याय की गुहार लगाई। कैबिनेट मंत्री ने पीड़ित महिलाओं को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

लाकरधाकर महिलाओं ने बताई अपनी पीड़ा
महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री से मांग किया कि वे इस मुद्दे को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंचाएं। ताकि बैंक प्रबंधन उचित कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो। सांसद ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। इसको लेकर इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक से बात कर चुका हूं। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं। दरअसल, जनवरी माह में शातिर चोरों ने इंडियन बैंक के चालीस लाकर काटकर इसमें रखा करोड़ों का माल गायब कर दिया था। पुलिस ने गिरोह को पकड़ा, लेकिन अभी तक पूरा माल नहीं बरामद किया जा सका। लाकरधारक न्याय के लिए भटक रहे हैं। मामला लोक अदालत तक पहुंचा। उनकी मांग है कि कानपुर की बैंक चोरी की घटना की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए।

Back to top button