fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : भ्रष्टाचार के आरोपों में नप गए ग्राम विकास अधिकारी, जानिये क्या है मामला

चंदौली। शहाबगंज ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रबली सिंह ने अपात्रों को आवास का आवंटन कर दिया। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने उन्हें निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एडीपीआरओ को जांच के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है।

 

ग्राम पंचायत अधिकारी ने मुसहर जाति के तीन अपात्रों शिवानी पत्नी धर्मेंद्र, तीजा पत्नी जितेंद्र और गरीबन पत्नी रामनाथ को बिना सत्यापन किए अपात्र होने के बावजूद आवास आवंटित कर दिया। तीनों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का आवंटन किया गया है। जांच में धांधली सामने आने पर डीपीआरओ ने सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया। वहीं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विस्तृत जांच की जिम्मेदारी एडीपीआरओ को सौंपी है। निलंबन की अवधि में सचिव को ब्लाक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

 

Back to top button