fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

पति, पत्नी ने खूब झगड़ा किया और खा लिया जहर


मीरजापुर। पति-पत्नी के बीच की रिश्ते की डोर यूं तो काफी मजबूत मानी जाती है लेकिन आक्रोश की आग पवित्र डोर को जला कर राख कर रही है। अब मीरजापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला ही ले लीजिए। मंगलवार की देर रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इस कदर बिगड़ी की दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। पति की अस्पताल में मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत नाजुक है।
थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत धुंधी कटरा बड़ी माता निवासी सुजीत पुत्र गया प्रसाद उम्र 30 वर्ष तथा उनकी पत्नी निशा उम्र 27 वर्ष आपसी विवाद के बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की हालत खराब होने पर परिवारीजन जिला अस्पताल मीरजापुर ले गए। जहां इलाज के दौरान सुजीत की मृत्यु हो गई तथा पत्नी निशा का इलाज चल रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई में जुट गए।

Leave a Reply

Back to top button