fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

बंधी में मिला घर से लापता तीन किशोरों का शव, आंखें थी गायब

अमन तिवारी की रिपोर्ट

मिर्जापुर। मंगलवार की दोपहर जंगल में बेर खाने निकले लालगंज के बामी गांव के तीन किशोरों का शव विंध्याचल थाना क्षेत्र के लेहड़िया गांव स्थित एक बंधी से बरामद हुआ। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस का सूचना दी। घटना से जिले में सनसनी फैल गई। किशोरों के साथ हैवानियत की गई थी। धारदार हथियार से हत्या करने के साथ ही आंखें भी निकाल ली गईं थीं। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।


बामी गांव निवासी सुधांशु पुत्र राजेश तिवारी, शिवम पुत्र राकेश तिवारी और हरिओम पुत्र मुन्नालाल (तीनों की उम्र तकरीबन 14 वर्ष) मंगलवार की दोपहर घर से यह कहकर निलले की जंगल में बेर खाने जा रहे हैं। इसके बाद नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी। पूरी रात किशोरों को ढूंढने का प्रयास करते रहे। बुधवार को गैपुरा पुलिस चाौकी क्षेत्र के लेहड़िया गांव स्थिति एक बंधी के पास बच्चों का कपड़ा मिलने के बाद बंधी में तलाश कराई तो तीनों का शव बरामद हुआ। सीओ लालगंज और विंधाचल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। तीनों किशोर एक ही परिवार से थे और आठवीं कक्षा के छात्र थे। परिवार में 30 नवंबर को शादी थी। रात्रि जागरण के चलते मंगलवार को घर के लोग आराम कर रहे थे। किशोर बेर खाने की बात कह घर से निकले थे।

Leave a Reply

Back to top button