fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में इनकम टैक्स टीम की छापेमारी से खलबली


चंदौली। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री पर मंगलवार को इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की। यह रेड कोलकाता के व्यवसायी की फैक्ट्री पर पड़ी है। कोलकाता की ही इनकम टैक्स टीम कार्रवाई को लीड कर रही है। सूत्रों के अनुसार रामनगर, कोलकाता और चुनार स्थिति आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। इससे व्यापारियों में खलबली मची है।
इनकम टैक्स के अधिकारी कोलकाता के व्यवसायी की फैक्ट्री में पहुंचे तो हड़कंप मच गया। फैक्ट्री संचालन से जुड़े अभिलेखों की जांच-पड़ताल चल रही है। यह जांच टैक्स चोरी के मामले में की जा रही है। इन दिनों इनकम टैक्स की टीम लगातार सक्रिय है। कर चोरी से जुड़े मामलों में एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। विभाग की मुस्तैदी से कर की चोरी करने वाले व्यवसायी सकते में हैं।

Leave a Reply

Back to top button