fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रात में खेत में चुपके से रख दी आंबेडकर प्रतिमा, गांव में तनाव, पुलिस तैनात

चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव में सोमवार की रात कुछ लोगों ने खेत में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। मंगलवार को भूमि स्वामी के घरवालों ने प्रतिमा हटाकर दूसरे स्थान पर रख दिया। घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कंदवा और धीना थाने की पुलिस मौके पर पहुुंच गई। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवा दिया।
कंजेहरा गांव में सोमवार की रात कुछ लोगों ने लुरखुर यादव के खेत में आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी। सुबह लोगों ने देखा तो लुरखुर के घरवालों को सूचना दी। लुरखुर की बहू और घर की अन्य लड़कियां खेत में पहुंचीं और चबूतरे को तोड़कर प्रतिमा को खेत के बाहर शायर माता मंदिर के पास रख दिया। कुछ लोगों ने डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। 112 के साथ ही कंदवा और धीना थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। एक पक्ष मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाने लगा। जबकि पुलिस ने मूर्ति तोड़े जाने की बात के इंकार किया है। मूर्ति स्थापना के बाबत किसी तरह का प्रशासनिक आदेश नहीं होने की वजह से पुलिस ने मूर्ति को सुरक्षित रखवा दिया है।

Leave a Reply

Back to top button