fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

सैयदराजा विधान सभाः कांटे की टक्कर में निर्णायक बढ़त की ओर सुशील सिंह, जीत लगभग तय

चंदौली। सैयदराजा विधान सभा की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। यहां बीजेपी उम्मीदवार सुशील सिंह ने सपा प्रत्याशी मनोज सिंह पर निर्णायक बढ़त बना रखी है। बीजेपी के सुशील सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां जीत और हार का अंतर सात से 10 हजार के बीच रहने का अनुमान है।

सात राउंड तक आगे रहे सपा के मनोज डब्लू
मतगणना शुरू हुई तो सबसे पहले सैयदराजा विधान सभा के रुझान सामने आए। पोस्टल बैटेल की गिनती में सपा के मनोज सिंह आगे रहे। इसके बाद तकरीबन सात राउंड तक मनोज सिंह की बढ़त बरकरार रही । आठवें राउंड में बीजेपी के सुशील सिंह ने जो बढ़त बनाई उसे बरकरार रखा। हालांकि दोनों प्रत्याशियों के मतों का अंतर कभी हजार तो कभी दो हजार के बीच रहा। लेकिन 20 राउंड की गणना के बाद मतों का अंतर बढ़ना शुरू हुआ। कुल 30 राउंड की गणना होनी है, जिसमें 24 राउंड का परिणाम आ चुका है। सुशील सिंह 7500 मतों से आगे हैं। लेकिन पुष्ट सूचना के अनुसार गणना तकरीबन समाप्ति की ओर है और बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह की बढ़त बरकरार है। सैयदराजा विधान सभा में जीत की औपचारिक घोषणा ही बाकी रह गई है।

Back to top button