fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

कोराना इलाज के बाद पहली दफा स्वामी अड़गड़ानंद जी ने खुलकर गाया भजन आप भी सुनिए

चंदौली। यथार्थ गीता के रचनाकार स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज इन दिनों फरीदाबाद के आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। फेफड़े में संक्रमण और कोरोना का इलाज कराने के लिए पिछले दिनों वाराणसी स्थित एक अस्पताल में एक सप्ताह से भी अधिक समय तक भर्ती रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने स्वामी जी से मोबाइल पर बात की और उनके स्वस्थ होने की कामना की। बेहतर इलाज के लिए महाराज जी को मुंबई ले जाने की तैयारी की जा रही थी। एयर एंबुलेंस की इजाजत भी मिल गई थी। लेकिन स्वामी जी ने अचानक की निर्णय बदलते हुए मीरजापुर के सक्तेशगढ़ आश्रम जाने की बात कही और भक्तों के साथ आश्रम के लिए रवाना हो गए। लेकिन आश्रम में भक्तों के आने और जाने का सिलसिला कम नहीं हो रहा था। ऐसे में महाराज जी ने शुभचिंतकों और चिकित्सकों की सलाह पर फरीदाबाद जाने का निर्णय लिया। उन्हें चार्टर्ड विमान से फरीदाबाद ले जाया गया। महाराज जी फिलहाल वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्वस्थ हैं और आश्रम में सुबह शाम टहल भी रहे हैं। चिकित्सकों की टीम भी उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। बेहतर महसूस करने के बाद स्वामी अड़गड़ानंद जी ने भजन गाया। ( नीचे देखिए डा. धनंजय सिंह द्वारा भेजा गया स्वामी जी का वीडियो )

Leave a Reply

Back to top button