चंदौली। बलुआ पंप कैनाल पर लगा मुख्या ट्रांसफार्मर विगत दिनों धू-धू कर जग गया था। इससे किसानों के समक्ष सिंचाई का संकट उत्पन्न हो गया। लेकिन गनीमत यह कि बिजली ने तत्परता दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर ही केंद्र पर पहले से पडेा 2500 केवी ट्रांफसमर की मरम्मत कराकर आपूर्ति चालू करा दी। इससे किसानों और बिजली उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इस दौरान सिंचाई विभाग के एसडीओ, जिलेदार, जेई उदय पटेल के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी, बिनोद यादव लाइनमैन प्रदीप कुमार, दीपक आदि मौजूद रहे।
Less than a minute