
चंदौली। प्रेमी जोड़े के लिए सदर कोतवाली पुलिस मददगार साबित हुई। कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी कराई। परिजनों के बीच समझौता कराया और नव विवाहित जोड़े को उपहार देकर राजी खुशी विदा किया। पुलिस की सूझबूझ की खूब चर्चा हो रही है।
कटसिल गांव निवासी काजल का धीना थाना क्षेत्र के डिग्घी गांव निवासी छोटू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ में जीने मरने की कसम खाई थी। जब-तब एक दूसरे से मिलते-जुलते रहते थे। घरवालों को भी धीरे-धीरे इस बात की भनक लग गई। लड़की के परिजन तो किसी तरह शादी के लिए तैयार हो गए लेकिन युवक के परिवार वाले इस शादी के पक्ष में नहीं थे।
कोतवाली में हुई शादी पुलिस ने कराया समझौता
लड़की और उसके परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को बुलाया। कोतवाली में घंटों पंचायत हुई। अंत में दोनों पक्ष समझौते और शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में युवक और युवती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और मौजूद लोगों का आशीर्वाद लिया। पुलिसकर्मियों को दोनों को उपहार देकर विदा किया।