fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: नहीं रहे तंत्र सम्राट नागा बाबा कमौली वाले, वाराणसी में छोड़ा शरीर, समर्थकों में शोक की लहर

चंदौली। तंत्र सम्राट श्री दर्शनमुनी उदासीन नागा बाबा कमौली वाले (Naga Baba Kamauli Wale) नहीं रहे। गुरुवार की सुबह वाराणसी (Varanasi) के गायघाट स्थित आश्रम में उन्होंने शरीर त्याग दिया। पिछले कुछ महीनों से बीमार चले रहे थे। तकरीबन 90 वर्ष की अवस्था में हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। जानकारी होते ही बाबा के अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई।

नागा बाबा कमौली वाले

कमौली वाले नागा बाबा मूल रूप से बरहनी ब्लाक के नरवन क्षेत्र स्थित कसवड़ गांव के रहने वाले थे। किशोरावस्था में ही उन्होने घर और परिवार का त्याग किया और तप करने निकल पड़े। कमौली में कठिन साधना कर तंत्र सम्राट की उपाधि हासिल की। नरवन क्षेत्र में आश्रम, विद्यालय, महाविद्यालय और कई मंदिरों की स्थापना कर विकास को नया आयाम दिया। नागा बाबा वाराणसी के गाय घाट स्थित आश्रम में ही रहते थे और पूरे देश में घूमकर धर्म स्थापना की अलख जगाते रहे। गुरुवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। बाबा से जुड़े लोगों ने बताया कि नागा बाबा का पार्थिव शरीर आज शाम को अंतिम दर्शन के लिए कसवड़ डेहरियाडीह स्थित उनके आश्रम में लाया जाएगा।

Back to top button