वाराणसी/ चंदौली। वाराणसी स्थित तुलसी घाट के समीप गंगा नदी में स्नान कर रहे मुगलसराय निवासी दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मृतक केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय में दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को ढूंढ निकाला। कलेजे के टुकटों को निढाल अवस्था में देख परिजनों का कलेजा फट गया।
मुगलसराय से सात छात्र बुधवार को घर वालों को बिना बताए वाराणसी तुलसी घाट नहाने पहुंच गए। इसमें चार छात्र केंद्रीय विद्यालय और तीन मानस कांन्वेंट स्कूल के थे। रविनगर निवासी दिवाकर मोदी 16 वर्ष और अलीनगर का रहने वाला अंकित यादव 17 वर्ष गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद तीन छात्र मारे डर के वहां से भाग निकले। जबकि दो साथी वहीं रुके और पुलिस को पूरी जानकारी दी। सूचना मिलते ही टीम एनडीआरएफ के कमांडर निरीक्षक विनीत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न खोज तकनीकों व गोताखोरों के माध्यम से गंगा नदी में खोज कार्य प्रारम्भ कर दिया। काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। घटना से परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।