चंदौली। अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चंदौली के छात्रों ने सोमवार को तिरंगा रैली निकाली। संस्था के प्रबंधक डा. संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यार्थियों ने पूरे नगर का भ्रमण कर हर घर तिरंगा का नारा लगाया और देशभक्ति की अलख जगाई।
अभिषेक हास्पिटल से शुरू रैली पंडित कमलापति त्रिपाठी कालेज तक पहुंची। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया था। प्रबंधक डा. संजय कुमार ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य जन-जन में देश प्रेम की भावना को जागृत करना है। उन्होंने शासन की मंशा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. गोपी डी, अमित पचौरी, शिवजनम, ताराचंद्र आदि शामिल रहे।