चंदौली । राजकीय विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के अध्ययनरत कक्षा 11 के 6 छात्र-छात्राओं को जापान जाना था। विद्यार्थियों के साथ जिले के दो प्रवक्ताओं को भी भेजने की तैयारी थी। लेकिन पासपोर्ट के अभाव में छात्रों के साथ ही शिक्षकों का जापान जाने का सपना टूट गया।
‘जापान साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम’ में प्रदेश के कक्षा 11 के चयनित छात्रों को जापान जाना था। चयनित प्रतियोगियों की देखभाल के लिए शिक्षकों को भी भेजने की तैयारी थी। इसके लिए जिले के छह छात्रों का चयन कर सूची माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक को भेजी गई थी। इसमें चकिया आदित्य नारायण इंटर कालेज की आस्था यादव, ऐहतेशाम अंसारी, कृषिका सिंह, शशांक, द्विवेदी और नौगढ़ राजकीय इंटर कालेज के सतीश यादव, हेतिमपुर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के हार्दिक प्रजापति का चयन किया गया था।
चंदौली से जीव विज्ञान के प्रवक्ता योगेश प्रताप और भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता सुगंधा शर्मा को देखभाल के लिए भेजने के लिए चयनित किया गया था। लेकिन पासपोर्ट के अभाव में जापान जाने का विद्यार्थियों और प्रवक्ता शिक्षकों का सपना अधूरा रहा गया।