fbpx
राज्य/जिलावाराणसीशिक्षा

शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों ने प्रशासनिक भवन में लगाया ताला, कुलपति का घेराव

रिपोर्टः वीरेंद्र सिंह

छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए काशी विद्यापीठ परिसर में धरने पर बैठे छात्रनेता
कुलपति ने बैठक बुला मेस खोलने का दिया आश्वासन

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य परिसर में छात्र नेताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति और कुलसचिव का घेराव किया। अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि शेखर सिंह और छात्र संघ के उपाध्यक्ष संदीप पाल छोटू के नेतृत्व में सैकड़ांे छात्रों ने सोमवार को परीक्षा शुल्क में वृद्धि, एडमिट कार्ड वितरण में आ रही दिक्कतों और हॉस्टल में मेस को चालू करने को लेकर लगातार कहे जाने के बावजूद आज तक सुनवाई नही होने से नाराज होकर अधिकारियों का घेराव किया और प्रशासनिक भवन पर तालाबंदी की। कुलपति तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल छात्र नेताओं की बैठक बुलवाई और सभी समस्याओं पर वार्ता की। कुलपति ने प्रवेश शुल्क के लिए कमेटी स्थापित की और आश्वासन दिया कि जो भी शुल्क बढ़ोतरी हुई है। वो कम होगी और जिन्होंने भी फीस जमा कर दी है उनको वापस की जाएगी। कुलपति ने ये भी आश्वासन दिया कि परीक्षा से पहले 14 तारीख को मेस चालू हो जाएगा। धरने में मुख्य रूप से शशि शेखर सिंह, संदीप पाल छोटू, आशीष गोस्वामी, विवेक सिंह किशन, आदर्श राय, गौतम मिश्रा, शिवजनक गुप्ता, शिवम तिवारी, नीरज पांडे आदि लोग थे।

Leave a Reply

Back to top button