
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शनिवार को छात्रों और सुरक्षागार्डों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो गई। छात्रों की मांग है कि हिंदी विभाग में हुई शोध परीक्षा की जांच की रिपोर्ट छात्रों से शेयर की जाए। सेंट्रल ऑफिस में जबरन घुस रहे 10-12 छात्रों को सुरक्षागार्डों ने रोका, जिसके बाद छात्र वहीं बैठ गए और धरना प्रदर्शन करने लगे।
छात्रों ने धरना देते हुए मांग उठाई कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं जारी की गई। छात्रों का आरोप है कि हिंदी विभाग में PhD प्रवेश परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई थी। इसे लेकर छात्रों ने महीनों हिंदी विभाग और सेंट्रल ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया था।
इसकी जांच को लेकर कुलपति ने एक फैक्ट फाइंडिग कमेटी बनाई गई थी, फिर भी 5 महीने बीत जाने के बाद भी इसकी रिपोर्ट छात्रों को क्यों नहीं दिखाई जा रही है।
धऱनारत छात्रों ने कहा कि पिछले 5 महीने से हम लोग मांग कर रहे हैं, मगर अभी तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं दी गई। आज हम लोग सेंट्रल ऑफिस कुलपति से मिलने की गुहार लगा रहे हैं। अधिकारी हमें कुलपति से मिलने तक नहीं देते। अरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी हमें धरने के दौरान मारते-पीटते हैं। छात्रों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम यहीं पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।