fbpx
वाराणसी

Varanasi News : BHU ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज पर छात्रों ने लगाया गुंडई का आरोप, सिंहद्वार बंद कर किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी। BHU ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार की दोपहर सिंहद्वार को बंद कर धरना प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप है कि ट्रामा सेंटर के इंचार्ज ने 40 मिनट तक ट्रॉमा सेंटर का गेट बंद कर उन्हें बंधक बनाया, जिसके विरोध में वो धरने पर बैठे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे लंका थाना प्रभारी के समझाने पर बुझाने के बाद सभी छात्रों ने धरना खत्म किया और वापस लौटे।

छात्रों का कहना है कि ट्रामा सेंटर में एक युवक अपने माता का इलाज कराने आया था। इलाज के दौरान हुए खर्च की रसीद को GST के साथ मांगने पर ट्रॉमा सेंटर की तरफ से हीला-हवाली की जा रही थी। छात्रों ने जीएसटी बिल न दिए जाने का विरोध किया तो अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया। 20 मिनट के बाद ट्रामा सेंटर के गेट को खोला गया।

ट्रॉमा सेंटर के गेट बंद होने से छात्र ट्रामा सेंटर के इंचार्ज पर गुंडई करने का आरोप लगाते हुए सिंहद्वार पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्रों को लंका थाने के SHO ने समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर आफिस में लिखकर शिकायत देते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है।

Back to top button