बलिया। लखनऊ एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को कुख्यात एक लाख रुपये के इनामी बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया। बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी हरीश पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या समेत कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ को काफी दिनों से बदमाश की तलाश थी। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। इसपर झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी मुकदमे दर्ज हैं। एक दिन पहले ही वाराणसी के एडीजी जोन ने हरीश पर घोषित इनाम की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख किया था।
एसटीएफ टीम को बदमाश हरीश के बलिया में होने की सटीक सूचना मिली। इसके बाद टीम ने रसड़ा थाना क्षेत्र के नीबूचट्टी मोड़ के पास उसे घेर लिया। खुद को घिरता देख हरीश ने एसटीएफ पर फायर झोंक दिया और जवाबी कार्रवाई में मारा गया। बदमाश को कई सफेदपोशों पर संरक्षण प्राप्त था। बलिया सहित झारखंड और छत्तीसगढ़ में उसके खिलाफ हत्या के आठ मामलों सहित कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं। बीते सात जुलाई को नगर पंचायत बैरिया पश्चिमी टोला निवासी जलेश्वर सिंह की हत्या में वांछित था। इसी घटना के बाद एसटीएफ बदमाश के पीछे पड़ी थी।