
वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सपाजनों ने शुक्रवार प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के नीचे मौन रखा और बाद में भजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इसी क्रम में वाराणसी में कचहरी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव मनोज यादव गोलू व लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा के नेतृत्व में भजन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान भजन के माध्यम से हाथरस की बेटी गुड़िया को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसी देने की मांग की गई। साथ ही हाथरस के जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की आवाज बुलंद की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज यादव गोलू, संदीप मिश्रा, विजय टाटा, अनीश राज, विशाल यादव, अनुराग यादव, अक्षय भूषण, सौरव यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, दीपचंद गुप्ता, सुजीत यादव, मनोज राय धूपचंडी आदि सभी विंग के लोग शामिल रहे।
लोकतंत्र की हत्या का आरोप
वहीं समाजवादी छात्र सभा वाराणसी के कार्यकर्ताओं और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेताओं ने भारत माता मंदिर में गांधी प्रतिमा के नीचे 2 घंटे का मौन रखकर किसान, नौजवान, व्यापारी, श्रमिक, अधिवक्ता और विपक्ष का दमन करने का आरोप लगाया और कहा कि सत्ताधारी दल द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ मौन सत्याग्रह किया गया। इसमें मुख्य रूप के श्रेयश मिश्रा, आयुष यादव, सावंत पटेल, अनुराग सिंह, रिंकू, हर्षित, अनुराग, तन्मय आदि रहे।