fbpx
वाराणसी

BHU ट्रॉमा सेंटर के रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज के साथ मिलेंगी ये खास सुविधाएं, बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी भवन

वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में खुलने वाले देश के पहले एडवांस केयर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज के साथ शिक्षा और शोध की भी सुविधा होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय को ट्रामा सेंटर की ओर से रिहैबिलिटेशन सेंटर के लिए कुल 200 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। इसमें 200 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी भवन भी बनेगा।

खास बात यह है कि यहां इलाज के साथ ही पठन-पाठन के साथ शोध और मूल्यांकन की सुविधा रहेगी। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को न्यूरो, स्पाइनल इंजरी के इलाज का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बीएचयू ट्रामा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि सेंटर के बन जाने के बाद वाराणसी और आसपास के जिलों और बिहार आदि जगहों से आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा।

सुविधाएं
– पेड यूनिट – कामर्शियल स्तर से चिकित्सा सुविधा का लाभ लोग ले सकेंगे। निजी हॉस्पिटल से कम खर्च आएगा।
– सब्सिडाइज्ड यूनिट – कम कीमत पर पात्र लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
– स्ट्रेटिजिक फार्मेसी यूनिट – पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत फार्मेसी यूनिट का संचालन होगा।
– स्ट्रेटिजिक एजूकेशन एंड रिसर्च यूनिट – आईआईएम मॉडल पर शार्ट कोर्स चलाए जाएंगे। इसमें मेडिकल प्रोफेशनल्स भी शामिल     होंगे। कुछ धनराशि सेंटर को भी मिलेगी।

इनका बीमारियों का होगा इलाज
– ट्यूमर
– ऑस्टियोपोरोसिस
– डिस्क रिप्लेसमेंट
– इंडोस्कोपिक डिस्क एक्झिशन स्क्रू फिक्सेशन
– लेप्रोस्कोपिक फ्यूजन एंड एडवांस पेन
– स्पोर्ट्स इंजरी, ज्वाइंट डिजीज एंड रिप्लेसमेंट
– ब्रेन इंजरी के गंभीर मरीज
– स्पाइनल इंजरी, स्पाइन सर्जरी

Back to top button