चंदौली। ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कल बूथों पर मतदान होगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की।
सिकंदरपुर में क्षेत्र पंचायत के लिए उपचुनाव हो रहा है। गुरुवार की सुबह मतदान शुरू होगा। बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। एसपी ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था देखी। मातहतों को पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखें। वहीं ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें। एसपी ने गांव में भ्रमण किया। इस दौरान मतदाताओं से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की अपील की। कहा कि भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। यदि कोई किसी तरह का प्रलोभन देता है अथवा जबरन मतदान के लिए दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।