
- बुधवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को सरकार देती है आर्थिक सहायता मृतकों का करवाया पोस्टमार्टम, जल्द ही आश्रितों को मिलेगी मदद
- बुधवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर
- प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को सरकार देती है आर्थिक सहायता
- मृतकों का करवाया पोस्टमार्टम, जल्द ही आश्रितों को मिलेगी मदद
चंदौली। जिले में बुधवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले 6 लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अभय कुमार पांडेय ने इसके बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन के मानक के अनुरूप सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शीघ्र ही उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
आकाशीय बिजली से बरईपुर निवासी अंकित यादव (18 वर्ष), चिंटू यादव (12 वर्ष), कोई निवासी मुनीब (45 वर्ष), भिसौड़ी निवासी मोती (45 वर्ष), कुंडा कला के पुल्लू (40 वर्ष) और कुंडा खुर्द के रूपलाल (50 वर्ष) की मौत हो गई थी। वहीं रीमा देवी (18 वर्ष) व भगवानी देवी पत्नी मुन्सीराम (62 वर्ष), गणेश पुत्र रामराज (32 वर्ष) घायल हो गए थे। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं सकलडीहा तहसील के धरहरा गांव निवासी विजयी राम की भैंस की मौत हो गई। पशुपालक की ओर से आवेदन करने पर जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी।