
चंदौली। एसपी हेमंत कुटियाल ने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने को शुक्रवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया। तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही थाने या चाौकी पर जमे आरक्षियों और दारोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला गया है। कप्तान की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। चंदौली, मुगलसराय, अलीनगर, बलुआ, सैयदराजा, सकलडीहा, धानापुर, कंदवा, चकिया, शहाबगंज, इलिया और धीना थानों पर जमे पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी गई है।


