
चंदौली। आम आदमी पार्टी यूपी विधान सभा चुनाव में बड़े-बड़े राजनीतिक दलों का समीकरण बिगाड़ने की तैयारी में है। शीर्ष नेताओं ने प्रदेश ही सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में चंदौली जिले की तीन विधान सभा सीटों मुगलसराय, चकिया और सैयदराजा सें अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। सबसे महत्वपूर्ण मुगलसराय सीट से जिला उपाध्यक्ष साजिद अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। टिकट मिलने के बाद बुधवार को जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें साजिद अंसारी ने पार्टी की भावी योजनाएं बताईं।
कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर 24 घंटे के अंदर प्रदेश के लोगों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री कर देगी। किसान सिंचाई के लिए जितनी बिजली खर्च कर लें सब मुक्त रहेगा। अच्छी शिक्षा और अच्छी चिकित्सा मिलेगी। आप की सरकार दिल्ली में जैसा काम कर रही है उसी तरह का विकास यूपी का भी होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र खरवार, दीपक सिन्हा, संतोष पाठक, दयाराम, सुलेमान, भरत यादव, संजय यादव, संतोष कुमार, ओमप्रकाश भारती, रफीक अंसारी, प्रवीण चौबे आदि मौजूद रहे।