fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

सपा ने चंदौली में निर्दल सदस्य को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सपा ने चंदौली में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। नियामताबाद सेक्टर चार से निर्दल उम्मीदवार के तौर पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले तेजनारायण यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। तेजनारायण यादव पूर्व सांसद रामकिशुन के चचेरे भाई हैं।
सपा के उम्मीदवार घोषित करने के बाद से जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। तेजनारायण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में चंदौली में सपा का चेहरा होंगे। इसके साथ ही चंदौली में अध्यक्ष पद की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में सपा समर्थित 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जबकि कुछ बागी के तौर पर लड़े और जीते। तेजनारायण यादव की बात करें तो ये पूर्व सांसद के चचेरे भाई हैं। नियामताबाद सेक्टर चार से सपा ने पूर्व सांसद के पुत्र संतोष यादव को टिकट दिया था। लेकिन संतोष ने पार्टी का टिकट ठुकराते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। इसके बाद इस सीट पर तेजनारायण यादव चुनाव लड़े और जीत दर्ज की। इसकी पुष्टि करते हुए जिला महासचिव नफीस अहमद ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से तेजनारायण यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पूरी पार्टी सपा मुखिया के इस फैसले के साथ है। इस चुनाव में सपा जीत दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Back to top button