fbpx
क्राइमराज्य/जिलासोनभद्र

सपा नेता की पार्टी कार्यालय के समीप हत्या, सीने में मारी दो गोली

सोनभद्र। राबटर््सगंज कोतवाली क्षेत्र के रौप गांव निवासी 42 वर्षीय सपा नेता रामभुवन यादव की सोमवार की देर रात हत्या कर दी गई। उनका शव रात एक बजे उरमौरा गांव के पास सड़क किनारे मिला। पहले तो पुलिस हत्या से इंकार करती रही लेकिन सीने में गोली लगने के दो निशान मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसपी राजीव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या किन परिस्थितियों में की गई है इसका पता लगाया जा रहा है।
सपा नेता रामभुवन यादव का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल का पोस्टमार्टम हाउस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एएसपी नक्सल राजीव सिंह, सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी अंजनी राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही पुलिस घटना के अनवरण में जुट गई है।

Leave a Reply

Back to top button