fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: एसपी ने जारी किया गैर जनपद और जीआरपी में ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों की रवानगी का आदेश, दो महत्वपूर्ण चौकियों में प्रभारी का पद हो जाएगा खाली

चंदौली। जिले में तैनात 130 पुलिसकर्मियों का गैर जनपद और जीआरपी में स्थानांतरण हो चुका है। ट्रांसफर के बाद भी विभिन्न कारणों से जनपद में ही जमे हुए थे। हालांकि डीजीपी के कड़े रुख के बाद चंदौली एसपी आदित्य लांघे ने पुलिसकर्मियों को रवानगी का आदेश जारी कर दिया है। अगले एक से दो दिन के भीतर सभी पुलिसकर्मी जिला छोड़ देंगे। हालांकि ट्रांसफर के चलते मुगलसराय थाने के कूड़ाबाजार और चंदौली कस्बा चौकी प्रभारी का पद रिक्त हो जाएगा।

जिले में सेवाअवधि पूर्ण कर चुके 130 पुलिसकर्मियों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। छह उपनिरीक्षकों सहित कुल 53 लोग जीआरपी लखनऊ भेजे गए हैैं। मुहर्रम त्यौहार सहित अन्य कारणों से पुलिसकर्मी जिले में भी जमे हुए थे। इसे लेकर डीजीपी स्तर से पत्र जारी किया गया, जिसके बाद एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों की रवानगी का आदेश जारी कर दिया है।

 

खाली हो जाएंगी दो महत्वपूर्ण चौकियां
कूड़ाबाजार चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह और कोतवाली कस्बा चौकी प्रभारी शिवबाबू यादव को जीआरपी लखनऊ भेजा गया है। दोनों ही चौकियां प्रभारी विहीन हो जाएंगी। खासकर कूड़ाबाजार चौकी प्रभारी पद पर योग्य उपनिरीक्षक की नियुक्ति एसपी के लिए चुनौती होगी। यहां हरिकेश की तैनाती से पहले दो प्रभारियों को निलंबित किया गया था। इसके बाद यहां पोस्टिंग से दारोगा कतराने लगे। हालांकि हरिकेश ने यहां प्रभारी के तौर पर 11 माह अच्छा कार्यकाल बिताया। ये पिछले सात वर्ष से जिले में तैनात थे। इनकी गिनती कुशल पुलिस अधिकारियों में होती है।

गैर जनपद ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों की रवानगी का आदेश जारी कर दिया गया है। खाली हो रही चौकियों पर जल्द ही नई तैनाती की जाएगी। आदित्य लांघे एसपी चंदौली।

Back to top button