
चंदौली। शासन से लेकर जिले तक के अधिकारी इस दिनों स्थानांतरण का चाबुक चलाए हुए हैं। एसपी चंदौली अमित कुमार ने कानून व्यवस्था की बेहतरी को 16 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस लाइन में पड़े 12 उपनिरीक्षकों को थानों में भेजा गया है जबकि कुछ का थाना बदल दिया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सैयदराजा संजय कुमार सिंह को औद्योगिकनगर चाौकी प्रभारी बनाया गया है वहीं देवेंद्र कुमार साहू बबुरी थाना से चाौकी प्रभारी भूपौली बनाए गए हैं। सत्येंद्र कुमार को कंदवा से चाौकी प्रभारी हरियाबांध नौगढ़ और वहां के प्रभारी रहे नीरज सिंह को अलीनगर में तैनाती दी गई है।
देखें पूरी स्थानांतरण सूची