fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

समधी से मिलने जा रहे सपा प्रत्याशी मनोज को सैयदराजा पुलिस ने रोका, समर्थकों ने किया हंगामा, पूर्व विधायक ने पुलिस को दी चेतावनी

चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने रविवार को पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू को उस वक्त रोक लिया जब वह अपने वाहन से कहीं जाने के लिए निकले। थाना प्रभारी तर्क था कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार बंद हो चुका है ऐसे में प्रचार नहीं कर सकते। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि वह अपने समधी मिलने जा रहे हैं। वाहन में किसी तरह की प्रचार सामग्री भी नहीं है। आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है। सैयदराजा विधायक पांच वाहनों के काफिले से घूम रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं रोका जा रहा। इतनी देर में पूर्व विधायक के समर्थक भी पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। सपा प्रत्याशी ने सड़क पर ही धरना देने की बात कही तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। बहरहाल पुलिस ने मनोज डब्लू को जाने की इजाजत दे दी।

दरअसल सपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह डब्लू अपने समधी के घर जाने के लिए सैयदराजा आवास से निकले, तभी कुछ दूरी पर लोहिया नगर वार्ड के पास पुलिस ने उन्हें घेर लिया। सैयदराजा थाना प्रभारी ने आचार संहिता उल्लंघन का हवाला दिया। इस पर मनोज सिंह डब्लू आक्रोशित हो उठे। कहा सिधना में दारू-मुर्गा पकड़े जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस स्थानीय विधायक के दबाव काम कर रही है। प्रशासन डरा हुआ है। मनोज सिंह डब्लू ने मौके पर ही धरने पर बैठने की बात कही। प्रकरण से एसडीएम सदर व एसपी अंकुर अग्रवाल को अवगत कराया। कहा कि यह सरासर सैयदराजा पुलिस की गुंडई है। उनका आरोप था कि एक विधायक पांच वाहनों से घूम रहा है, जिसे पुलिस रोक नहीं रही है। वहीं मैं एकल वाहन से अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा हूं तो मुझे रोका जा रहा है। पुलिस कानून का पाठ मुझे पढ़ा रही है। अंत में मामला तूल पकड़ा देख पुलिस पीछे हट गई और मनोज सिंह डब्लू को जाने दिया। लेकिन जाते-जाते मनोज सिंह डब्लू ने चेताया कि वह रात को फिर निकलेंगे और एक-एक गांव व बूथ को चेक करेंगे। यदि कहीं दारू-मुर्गा की पार्टी होती मिली तो निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ कानून हाथ में भी लेने का काम करेंगे। इसके लिए भले ही पुलिस मुझ पर मुकदमा कायम कर दे। कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को एक खरोच नहीं आने दी जाएगी। कार्यकर्ताओं के एक-एक जख्म का बदला लिया जाएगा।

Back to top button