
चंदौली। मुगलसराय से सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव ने गुरुवार को मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने वाली है। विधान सभा से चुनाव जिताकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें। मन्नापुर गांव में सपा प्रत्याशी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में क्षेत्र का विकास नहीं हो सका है। यही वजह है कि जनता के बीच वोट मांगने जा रहे भाजपा प्रत्याशियों को जनविरोध का सामना करना पड़ रहा है। चंदौली की चारों विधान सभाओं में सपा प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं।