जौनपुर। प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को चार प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जौनपुर विधानसभा की बहुचर्चित मल्हनी सीट से लकी यादव को प्रत्याशी बनाकर तमाम कयासों पर विराम दे दिया। इसके अतिरिक्त नोगांव, सादात, टूंडला और घाटमपुर के लिए भी नामों की घोषणा कर दी गई है। बतादें कि बसपा ने भी मल्हनी से जयप्रकाश दूबे को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में दूसरे दलों पर भी प्रत्याशी चयन का दबाव बढ़ गया है।
मल्हनी सीट सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद खाली चल रही है। सपा ने पारसनाथ के पुत्र लकी को प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव खेला है। मल्हनी के अतिरिक्त नोगावां सादात से सैय्यद जावेद अब्बास, टूंडला से महाराज सिंह धनगर और घाटमपुर से इंद्रजीत कोरी प्रत्याशी बनाए गए हैं। पिछले दिनों बसपा प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी प्रभारी मुनकाद अली ने जयप्रकाश दूबे को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही मल्हनी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
1 minute read