मुकेश मोदनवाल की रिपोर्ट
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बघ्घानाला के पास शुक्रवार को स्वाट टीम व चोपन पुलिस ने बड़ा हाथ मारते हुए 500 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
सोनभद्र के नवागत एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वाट टीम और चोपन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन तस्कर मादक पदार्थ की खेप को बेचने की फिराक में हैं। टीम ने चोपन थाना क्षेत्र के बघ्घनाला के पास घेराबंदी करते हुए 50 लाख रुपये मूल्य की 500 ग्राम हेरोइन के साथ तीनांे को धर दबोचा। पकड़े गए नीरज कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी ग्राम सरसो मिर्जापुर ,महेश बिंद पुत्र राधेश्याम बिंद थाना मड़िहान मिर्जापुर व रवि सोनकर पुत्र कमला सोनकर निवासी ग्राम कोटवा थाना शाहगंज सोनभद्र हैं। बताया कि मादक पदार्थ बरामद करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।