चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के बखरा डांडी में बुधवार को बेटे ने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। इससे सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के पीछे संपत्ति विवाद सामने आया है। जमीन बेचने और संपत्ति के दो हिस्सों में बंटवारे को लेकर पर पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था। पुलिस आरोपित बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रेलवे में कार्यरत राधेश्याम पटेल सेवानिवृत्त होने के बाद बखरा डांडी में मकान बनवाकर रह रहे थे। उन्होंने दो शादियां की थी। पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की। पहली पत्नी से एक पुत्र अनिल व एक पुत्री थी। जबकि दूसरी पत्नी से दो पुत्रियां थी। लोगों की मानें तो राधेश्याम संपत्ति को दो हिस्सों में बांटना चाहते थे। इकलौता पुत्र होने की वजह से अनिल पूरी संपत्ति पर दावा कर रहा था। वहीं जमीन भी बेचना चाहता था, लेकिन पिता इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे। इसी बात को लेकर उसने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मुगलसराय अनिल कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।